कोटा विधायक अटल एवं मंत्री अरुण साव कोटा में संभाली चुनाव प्रचार की कमान।।
अपने अपने पार्टी के पक्ष मतदान करने जनता से की अपील ।

करगी रोड कोटा। जैसे जैसे नगर पंचायत चुनाव मतदान की तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है । पार्टियों ने नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने कोई कसर छोड़ रहे। चाहे वो सभा के माध्यम से हो या डोर टू डोर जनसंपर्क । प्रत्याशी अपना दमखम लगा रहे है।
बुधवार को जहां छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने स्थानीय थाना ग्राउंड में सभा ली एवं कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु सरोज दुर्गेश साहू को जिताने की अपील की। जहां भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं आज गुरुवार को कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया । अटल श्रीवास्तव ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी मीनू प्रकाश जायसवाल को जिताने जनता से आशीर्वाद मांगा। कोटा विधायक ने वार्ड क्रमांक 11 कान्हा गुप्ता को जिताने वार्ड में जनसंपर्क किया। उन्होंने वार्ड क्रमांक 8 एवं। 12 के प्रत्याशी को जिताने अपील की ।
बहरहाल कोटा की जनता किस प्रत्याशी को नगर में विजय पताका फहराने का मौका देगी ये तो समय के गर्भ में छुपा हुआ है ।पर सभी प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के ली आश्वस्त है।