खास खबर

सेंट जेवियर्स स्कूल कोटा में हुई नए शैक्षणिक सत्र की शुरुवात।

तिलक लगाकर किया गया छात्रों का स्वागत

करगी रोड कोटा।सेन्ट जेवियर्स स्कूल, कोटा में नये शैक्षिक सत्र का भव्य शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र दास जी ने छात्र-छात्राओं का तिलक और आरती के साथ जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों का स्वागत करने के लिए आकर्षक और मनोरंजक तरीकों का प्रयोग किया। खेल और नृत्य के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत की।

विद्यालय प्रशासन ने छात्रों को उच्च शैक्षिक गुणवत्ता और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। नये शैक्षिक सत्र में छात्रों को नई चुनौतियों का सामना करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।